लखनऊ: झांसी के मऊरानीपुर थाना इलाके में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. प्रेम विवाह करने वाले पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने अपनी बीवी को घर की छत से नीचे धक्का दे दिया. वजह चौंकाने वाली है – पत्नी ने पति की शारीरिक डिमांड को ठुकरा दिया था.
यह खतरनाक घटना रविवार रात की है. महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और उसे घायल हालत में नीचे से उठाकर अस्पताल ले गए. अभी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और झांसी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है.
तीन साल पहले हुआ था प्रेम विवाहबताया जा रहा है कि मऊरानीपुर थाने के गांव स्यावरी के रहने वाले मुकेश अहिरवार ने साल 2022 में तीजा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी. दोनों के बीच शादी से पहले ही प्यार था. तीजा ने पुलिस को बताया कि मुकेश शादी से पहले उसके घर आता-जाता था और एक दिन परिवार वालों ने दोनों को साथ देख लिया. फिर घरवालों की रजामंदी से मंदिर में शादी हो गई.
शादी के शुरुआती दिन तो खुशी-खुशी गुजरे, लेकिन एक साल बाद मुकेश का बर्ताव बदल गया. वह तीजा से झगड़ने लगा और कई बार मारपीट भी की.
क्या थी विवाद की असली वजह?तीजा के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले मुकेश ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अगले दिन जब उसने फिर कोशिश की तो तीजा ने साफ मना कर दिया. उसने कहा कि जब पति-पत्नी के बीच प्यार और भावनाएं खत्म हो गई हैं, तो ऐसे संबंध क्यों? इस बात पर मुकेश आग बबूला हो गया. पहले तो मारपीट की, फिर गुस्से में तीजा को छत से नीचे फेंक दिया. गिरते ही महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस वाले बता रहे हैं कि महिला का बयान लिया जा रहा है और उसी के आधार पर केस आगे बढ़ेगा. आरोपी मुकेश अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है.
You may also like

Gold Silver Price: सोना 2600 और चांदी 6700 रुपये महंगी हुई, धातुओं की गिरावट पर लगे ब्रेक, जानें कितना हुआ आज का भाव

बिहार से यूपी की सियासत साध रहे सीएम योगी... अयोध्या राम मंदिर, कानून व्यवस्था, माफिया एक्शन पर जोर

10 करोड़ डॉलर खर्च, पंजशीर के शेर की बचाई जान...ताजिकिस्तान के आयनी एयरबेस से भारत की वापसी कितना बड़ा झटका

योगी सरकार ने भदोही को दी बड़ी सौगात, काशी नरेश पीजी कॉलेज बनेगा विश्वविद्यालय

बिहार चुनाव के बीच योगी से अचानक क्यों मिले निरहुआ? दिनेश लाल यादव ने CM से कर दी अहम मांग, जानिए




