यूपी के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर सनसनीखेज फायरिंग की घटना ने सबको चौंका दिया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने देर रात ताबड़तोड़ दो राउंड गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए। इस दौरान दिशा की बहन और पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी, उनके पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी और मां पद्मा पाटनी घर पर मौजूद थे।
गोलियों की आवाज से पूरा परिवार सहम गया। उस वक्त दिशा मुंबई में थीं। जगदीश ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से दो खाली कारतूस बरामद किए और घर के बाहर सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है।
गैंग ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि यह हमला संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के अपमान का बदला लेने के लिए किया गया।
फेसबुक पोस्ट में गैंग का खुला ऐलान: “ये सिर्फ ट्रेलर है!”गोदारा-बरार गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा, “भाईयों, आज खुशबू पाटनी और दिशा पाटनी के बरेली के सिविल लाइंस वाले घर पर फायरिंग हुई, वो हमने करवाई। इन्होंने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया। इन्होंने सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की। हमारे देवी-देवताओं का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये तो बस ट्रेलर था। अगली बार ऐसी हरकत हुई तो किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।”
पोस्ट में गैंग ने साफ चेतावनी दी कि यह मैसेज सिर्फ दिशा और उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए है। पोस्ट में कई कुख्यात गैंगस्टरों के नाम भी टैग किए गए, जैसे मोनू ग्रुप, एपी ग्रुप, काला राणा, नरेश सेठी, टीनू हरियाणा और अमरजीत बिश्नोई। गैंग ने लिखा कि सनातन धर्म और संतों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।
पुलिस का एक्शन: 5 टीमें गठित, CCTV खंगाले जा रहेबरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि यह फायरिंग शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे हुई। सुबह पुलिस को सूचना मिली और तुरंत एसपी सिटी और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 विशेष टीमें बनाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने गोल्डी बरार और उसके नेटवर्क को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। जांच को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।
You may also like
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट
kidney Disease : सिर्फ एक किडनी पर कितने दिन जी सकता है इंसान? जानें 5 गंभीर समस्याएं जो कर सकती हैं परेशान