Next Story
Newszop

पापड़ बेचने वाला बना सुपर टीचर, ऑटो ड्राइवर ने रच दिया इतिहास… राष्ट्रपति के साथ लंच की ये कहानी चौंका देगी!

Send Push

Teachers Day 2025 : शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर हम बात कर रहे हैं दो ऐसे गुरुओं की, जिन्होंने गरीबी से लड़कर शिक्षा की मिसाल कायम की। एक ने पापड़ बेचे तो दूसरे ने ऑटो चलाया, लेकिन आज दोनों भारत के मशहूर शिक्षक बन चुके हैं। इनकी कहानियां बिहार से शुरू होकर पूरे देश में फैल गई हैं।

एक पापड़ बेचने वाला तो दूसरा ऑटो वाला… दोनों कर चुके हैं राष्ट्रपति भवन में लंच, दोनों शिक्षकों को मिला राष्ट्रपति से सम्मान और आशीर्वाद…

सुपर 30 वाले शिक्षक और “1 रु गुरु दक्षिणा” वाले गुरु, दोनों की कार्यशैली एक जैसी है। एक पापड़ बेचने वाला तो दूसरा ऑटो वाला, इनके नेक कामों की चर्चा अब बिहार से निकलकर पूरे देश में हो रही है।

सुपर 30 के आनंद को मिल चुका है पद्म पुरस्कार, दूसरी तरफ “1 रुपया गुरु दक्षिणा” में पढ़ाकर 950 से अधिक आईआईटीयन बनाने वाले बिहार के लाल आरके श्रीवास्तव भी काफी चर्चा में बने हुए हैं। आरके श्रीवास्तव राष्ट्रपति भवन में भी कर चुके हैं लंच।

गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने का सपना पूरा करने के सफर पर निकले शिक्षक आनंद कुमार और 1 रु गुरु दक्षिणा वाले गुरु आरके श्रीवास्तव देश में बड़ा नाम बन चुके हैं। इनकी शैक्षणिक कार्यशैली से काफी जरूरतमंद बच्चे अपने सपनों को साकार कर चुके हैं।

आनंद कुमार सुपर 30 के संस्थापक हैं, जो आईआईटी की तैयारी करने वाले गरीब छात्रों के लिए एक मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम चलाते रहे हैं। उनके काम ने कई बच्चों को उनके सपने हासिल करने में मदद की है।

आनंद कुमार को तो उनके बेहतर कार्य के लिए फल मिल चुका है, यानी भारत सरकार के द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। आनंद कुमार और “1 रु गुरु दक्षिणा” वाले गुरु आरके श्रीवास्तव दोनों की कार्यशैली एक जैसी है, दोनों का उद्देश्य बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना है, जो कि आरके श्रीवास्तव अभी तक कर रहे हैं।

कौन है यह ऑटो वाला जिसने बनाया सैकड़ों गरीबों को इंजीनियर, आइए जानते हैं इनके बारे में…

विद्या और धन के बीच एक बड़ा अंतर ये है कि धन कोई भी आपसे छीन या लूट सकता है, लेकिन विद्या सदैव आपके साथ बनी रहती है। उसे आपसे कोई अलग नहीं कर सकता।

लाखों की फीस वसूल करने वाले शिक्षण संस्थानों के बीच कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जो धन पर विद्या को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं। ऐसे ही लोगों में गिने जाते हैं प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव सर, बिहार के रहने वाले हैं आरके श्रीवास्तव। मात्र 1 रुपये की फीस लेकर सैकड़ों छात्रों को इंजीनियर बना चुके हैं। पटना में भी आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स को निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से पढ़ाकर उनके सपनों को पंख लगाते हैं।

गांव से राष्ट्रपति भवन तक का सफर और राष्ट्रपति भवन में कर चुके हैं लंच…

किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन गांव की पगडंडियों से निकलकर एक साधारण ऑटो वाला प्रसिद्ध शिक्षक बन राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करेगा और राष्ट्रपति के बगल की कुर्सी पर बैठेगा।

साधारण युवा मैथेमेटिक्स गुरु बनकर देश-दुनिया के लिए प्रेरणा बन जाएंगे। अपनी कार्यशैली से वो खुद एक संदेश बन चुके हैं। लेकिन ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जो अभाव में रहते हैं, वही दुनिया के मानचित्र पर अपनी विद्वता के बूते कृति स्थापित कर चुके हैं। ऐसे ही एक आम लड़के या यों कहें ऑटो वाला से गणितज्ञ बनने का सफर तय किया, जो आगे चलकर एक लोकप्रिय शिक्षक बन जाएंगे, ये किसे पता था। पर, ऐसा ही हुआ युवा गणितज्ञ आरके श्रीवास्तव के साथ। कल तक जो गांव की दहलीज तक सिमटे रहने वाले आरके श्रीवास्तव दुनिया के मानचित्र पर छा गए। खुद मुफलिसी में जिंदगी गुजारने वाले आरके श्रीवास्तव गरीब और असहाय स्टूडेंट्स को 1 रुपया गुरु दक्षिणा लेकर इंजीनियर बनाने को संकल्पबद्ध हैं। आरके श्रीवास्तव अबतक 950 स्टूडेंट्स को आईआईटीयन बना चुके हैं और आगे भी आईआईटीयन का कारवां निरंतर जारी है।

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की, जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स बनते हैं आईआईटीयन। वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से आशीर्वाद और सम्मान इस लोकप्रिय शिक्षक को मिल चुका है। राष्ट्रपति के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा, जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now