देहरादून के डोईवाला फ्लाईओवर पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। यह एंबुलेंस पौड़ी के श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से एक मरीज को लेकर देहरादून के दून हॉस्पिटल जा रही थी। चलती एंबुलेंस में आग की लपटें देखकर आसपास के लोग दंग रह गए। यह घटना न केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि मरीज की जान को भी खतरे में डालने वाली थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एंबुलेंस फ्लाईओवर पर तेजी से दौड़ रही थी, तभी उसमें से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोककर मरीज को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि स्थिति बेकाबू हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एंबुलेंस बुरी तरह जल चुकी थी।
You may also like
What Is K Visa Of China In Hindi: क्या है 'के वीजा'?, अमेरिका के एच1बी वीजा पर फीस लगने के बाद लाया चीन
Aadhar card में लगी फोटो को` करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
फिफ्टी बनाकर साहिबजादा फरहान ने चलाई गोलियां, टीम इंडिया के जवाबी 'गोलों' से हुए धराशायी!
पति के होते हुए देवर संग` रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?