गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है। दिल्ली के पास बसे इस शहर में एक विदेशी भाषा की महिला टीचर के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों—गौरव, योगेश, अभिषेक और नीरज को गिरफ्तार किया है। ये चारों एक जिम में ट्रेनर के तौर पर काम करते हैं। आइए, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दोस्ती का आलम, फिर धोखापीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात गौरव से एक पार्टी में हुई थी। दोनों ने वहां बातचीत शुरू की और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। इसके बाद गौरव और पीड़िता के बीच फोन कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई, लेकिन पीड़िता को क्या पता था कि ये दोस्ती उसकी जिंदगी का सबसे काला अध्याय बनने वाली है।
नीरज के कमरे में हुआ जघन्य अपराधपुलिस के मुताबिक, गौरव ने पीड़िता को नीरज के कमरे पर बुलाया, जहां दोनों रुके थे। वहां गौरव ने पहले खुद पीड़िता के साथ रेप किया। जब उसका मन भर गया, तो उसने अपने दोस्तों—योगेश, अभिषेक और नीरज को बुला लिया। इन तीनों ने भी बारी-बारी से पीड़िता के साथ कई बार रेप किया। इस हैवानियत के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जांच जारी है।
You may also like
निर्भरता हमारी विवशता नहीं है हम अपना कार्य करने में सक्षम है: सुबंधु
कलश शोभायात्रा के साथ हुआ रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छा जाने वाली क्रांति गौड़ जिन्हें क्रिकेट खिलाने के लिए उनकी मां को गहने बेचने पड़े
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, पीएम मोदी ने कहा, 'घटना से हर भारतीय आक्रोशित'
एकता कपूर ने अभिनेताओं से मांगी माफी, जानें क्या है इसकी वजह?