फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में आकर ऐसा बयान दे डाला कि पूरा सोशल मीडिया आग की तरह जल उठा. करण ने खुलासा किया कि वो 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो चुके थे और जाह्नवी कपूर के परिवार के किसी सदस्य के साथ इंटीमेट रिलेशनशिप में थे.
करण जौहर का ये बयान मिनटों में वायरल हो गया और हर तरफ चर्चा का विषय बन गया.
करण जौहर का शॉकिंग खुलासाकाजोल और ट्विंकल खन्ना के पॉपुलर शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में करण जौहर जाह्नवी कपूर के साथ गेस्ट बनकर आए. शो के दौरान जाह्नवी ने करण को ट्रुथ और डेयर गेम में चैलेंज किया और कहा कि कुछ ऐसा रिवील करो जो स्कैंडल क्रिएट कर दे. एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कुछ बताओ जिसमें थोड़ा झूठ मिला हो, हम गेस करेंगे कि क्या सच है और क्या झूठ. इसके बाद करण जौहर ने जाह्नवी से ऐसी बात कह दी कि स्टूडियो में मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
26 साल की उम्र में खो दी वर्जिनिटीजाह्नवी के सवाल का जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा- मैं जब 26 साल का था तो अपनी वर्जिनिटी खो चुका था. मैं तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य के साथ इंटीमेसी में था. करण का ये जवाब सुनते ही जाह्नवी कपूर हैरान हो गईं, जबकि काजोल और ट्विंकल जोर-जोर से हंसने लगीं. लेकिन तुरंत करण ने क्लैरिफाई करते हुए कहा कि 26 साल में वर्जिनिटी खोना सच है, बाकी सब झूठ है.
जाह्नवी ने करण के साथ किया ढेर सारा कामजाह्नवी कपूर और करण जौहर की बात करें तो दोनों ने मिलकर कई प्रोजेक्ट्स किए हैं. जाह्नवी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू ‘धड़क’ से किया था, जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर थे और ये फिल्म कमर्शियल हिट साबित हुई थी. इसके बाद जाह्नवी ‘गुंजन सक्सेना’ में नजर आईं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में स्पेशल गेस्ट रोल किया. हाल ही में वो करण के प्रोडक्शन ‘मिस्टर और मिसेज माही’ में लीड रोल में दिखीं.
You may also like
वसीयत विवाद के बीच करिश्मा कपूर का दिवाली पर क्रिप्टिक पोस्ट, करीना बोलीं- मेरी बहन दुनिया की सबसे मजबूत लड़की!
इजरायल और भारत की दोस्ती देखेगी दुनिया, PM समेत शीर्ष इजरायली नेता करेंगे ताबड़तोड़ दौरा, नेतन्याहू के बहिष्कार का डर नहीं
हद है! 2 करोड़ का लोन चुकाने के बाद भी बैंक ने नहीं लौटाए जमीन के कागज, नोएडा में 3 पर मुकदमा दर्ज
यूरोफाइटर जेट लेने जा रहे तुर्की के खलीफा एर्दोगन, भारत के दोस्तों पर बढ़त बनाने की तैयारी, F-35 के लिए ट्रंप की खुशामद में जुटे
IND W vs NZ W: क्या बारिश बनेगी वर्चुअल क्वार्टरफाइनल में विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज