नई दिल्ली: कुछ अखबारों और न्यूज चैनलों ने खबर फैलाई कि जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि “ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा के मुद्दे पर दोनों समुदाय आपस में बैठकर बात करें।” लेकिन जमीअत ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है। संगठन ने साफ किया कि मौलाना मदनी ने अपने इंटरव्यू में ऐसा कोई बयान नहीं दिया, न ही इस तरह का कोई सवाल उनसे पूछा गया।
सौहार्द और संवाद की बात, नहीं कोई विवादमौलाना मदनी ने अपने इंटरव्यू में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान की तारीफ की थी, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच आपसी सौहार्द और संवाद को बढ़ावा देने की बात कही थी। उन्होंने 2023 में जमीअत उलमा-ए-हिंद की 34वीं आम सभा का जिक्र किया, जहां संगठन ने एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव में आपसी बातचीत को सभी समस्याओं का हल बताया गया था। मौलाना ने कहा था कि जमीअत ने आरएसएस प्रमुख और उनके समर्थकों को गर्मजोशी से आमंत्रित किया था कि वे नफरत और मतभेद भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलें।
मस्जिदों का मामला: कमेटियों का अधिकारमौलाना मदनी ने साफ किया कि ज्ञानवापी और मथुरा जैसे मामलों में फैसला लेने का अधिकार केवल संबंधित मस्जिद कमेटियों का है। ये कमेटियां शरीयत और कानून के दायरे में रहते हुए किसी से भी बातचीत कर सकती हैं। जहां तक मथुरा का सवाल है, वहां 1968 में शाही ईदगाह कमेटी और श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ के बीच कोर्ट की निगरानी में एक समझौता हो चुका है। इसलिए, वहां कोई वास्तविक विवाद नहीं है और न ही इसे तूल देना चाहिए।
You may also like
भारत, चीन संबंधों को फिर से स्थापित कर रहे... लेकिन, अमेरिका की जगह क्यों नहीं ले सकते
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को घर के कौन से काम नहीं करनी चाहिए ? डॉक्टर से जानें
ट्रॉली में फंसे शव, बचाव कार्य कर रहे लोग; गुजरात में रोपवे गिरने के बाद ऐसे थे हालात; देखे VIDEO!
ZIM vs SL 2nd T20I: Sikandar Raza ने रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का बड़ा T20I रिकॉर्ड
अभिषेक कुमार ने नहीं किया समर्थ जुरेल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, एक्टर ने ईशा मालवीय संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी