रिलायंस जियो ने अपने 9 साल पूरे होने की खुशी में धमाकेदार ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने 10वें साल में कदम रखते हुए अपने यूजर्स के लिए खजाना खोल दिया है। इस खजाने में जियो दे रहा है 3 दिन तक फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा और साथ ही एक महीने का रिचार्ज भी बिल्कुल मुफ्त! जियो ने हाल ही में 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया है और इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने तीन खास सेलिब्रेशन प्लान पेश किए हैं, जिनका फायदा इसके 50 करोड़ यूजर्स को मिलेगा।
जियो के धमाकेदार सेलिब्रेशन प्लानजियो ने अपने यूजर्स के लिए तीन शानदार सेलिब्रेशन प्लान लॉन्च किए हैं। 5 से 7 सितंबर के बीच, यानी आने वाले वीकेंड पर, सभी 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, चाहे उनका कोई भी प्लान हो। वहीं, 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी खुशखबरी है। वे 39 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक चुनकर हर दिन 3GB 4G डेटा का मजा ले सकते हैं। ये ऑफर सुनिश्चित करता है कि हर जियो यूजर इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बन सके।
349 रुपये का खास सेलिब्रेशन प्लानजियो ने 349 रुपये से अधिक के प्लान वाले यूजर्स के लिए एक खास सेलिब्रेशन प्लान पेश किया है। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच, 2GB प्रतिदिन या उससे ज्यादा डेटा वाले लॉन्ग-टर्म प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इतना ही नहीं, इस प्लान में 3,000 रुपये का सेलिब्रेशन वाउचर, जियो हॉटस्टार और जियो सावन प्रो का 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, यूजर्स को जोमैटो गोल्ड का 3 महीने का और नेटमेड्स फर्स्ट का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जियो होम का 2 महीने का मुफ्त ट्रायल भी इस पैकेज का हिस्सा है। ये सभी फायदे पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होंगे। अगर आपका प्लान 349 रुपये से कम का है, तो 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर आप भी इन लाभों का मजा ले सकते हैं।
13वां महीना फ्री रिचार्जजियो का तीसरा ऑफर है ‘एनिवर्सरी ईयर सेलिब्रेशन’। इस ऑफर में 349 रुपये के रिचार्ज को 12 महीने तक समय पर कराने वाले यूजर्स को 13वां महीना बिल्कुल फ्री मिलेगा। यानी, जो भी सर्विस आप 12 महीने तक लेते हैं, उसे 13वें महीने में जियो मुफ्त देगा। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए शानदार है जो लंबे समय तक जियो के साथ बने रहना चाहते हैं।
You may also like
ग़ज़ा में युद्ध ख़त्म करने को लेकर इसराइल में प्रदर्शन, पीएम नेतन्याहू से ये मांग
प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
सेक्स रैकेट चलाने वाली अनुष्का के 5 वीडियो हुए वायरल, लोग शर्म से हुए पानी-पानी
सलमान खान गुंडा है... 'दबंग' डायरेक्टर ने खान परिवार को कहा 'गिद्ध', निकाली भड़ास- दुश्मनी में पीछे पड़ जाते हैं
सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं, इन 3 बड़ी समस्याओं में भी असरदार है सहजन की पत्तियां