उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ कुछ ठीक नहीं है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पहाड़ी इलाकों में हलचल मचा रखी है। मंगलवार को हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर दोगांव के पास एक भारी-भरकम पत्थर अचानक सड़क पर आ गिरा। इस हादसे में एक टैक्सी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
खौफनाक वीडियो ने उड़ाए होशइस हादसे का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक और उसमें सवार लोग सिर्फ़ कुछ सेकंड की दूरी पर मौत से बचे। विशाल बोल्डर कार के अगले हिस्से पर गिरा, लेकिन गनीमत रही कि उसमें बैठे लोगों की जान बच गई।
बाल-बाल बचे चालक और यात्रीखबरों के मुताबिक, टैक्सी में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में बाल-बाल बचे। अच्छी बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में मिट्टी और चट्टानों के खिसकने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
हाईवे पर मलबे ने बढ़ाई मुश्किलहल्द्वानी –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 2, 2025
हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रहे हेल्थ अफसरों की गाड़ी पर पहाड़ से मोटा पत्थर गिरा। गनीमत रही कि ये पत्थर बोनट पर आकर गिरा। कार सवार 2 लोग घायल हुए। pic.twitter.com/c1itPZHbd1
इसी हाईवे पर डोलमार के पास भी मलबा गिरने से यातायात कई घंटों तक ठप रहा। नेशनल हाईवे विभाग की टीम ने तुरंत जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन मलबा हटाने के बाद सड़क को फिर से खोल दिया गया।
प्रशासन की चेतावनी, रहें सावधानस्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय खास सावधानी बरतें। भारी बारिश की स्थिति में गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते लोगों को और सतर्क रहने की ज़रूरत है।
You may also like
खेल: BCCI ने टीम इंडिया के टाइटल प्रायोजक के लिए बोलिया आमंत्रित की और इस पाक क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा!
शी चिनफिंग ने व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की
कांग्रेस ने सरकार और EC पर हमला, बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए, 1.88 लाख नाम ऐसे, जो लिस्ट में दो बार दर्ज
नहाने` के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
संजय लीला भंसाली के खिलाफ FIR: 'लव एंड वार' विवाद में नया मोड़