नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जोरदार झटका लगा है। दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) में मौजूद बैंक की शाखा पर दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त पाबंदियां लगा दी हैं। इस खबर ने निवेशकों में हड़कंप मचा दिया है, और सोमवार को शेयर बाजार में इसका बड़ा असर दिखने की आशंका है।
क्या है DFSA का आदेश?DFSA की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, HDFC बैंक की DIFC शाखा अब नए ग्राहकों से संपर्क नहीं कर सकती। न ही उन्हें कोई वित्तीय सलाह, निवेश सौदे, कर्ज की सुविधा या कस्टडी सेवाएं दे सकती है। इतना ही नहीं, बैंक को नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार करने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई बैंक की कुछ गतिविधियों पर सवाल उठने के बाद की गई है, खासकर ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया और सेवाओं में पारदर्शिता को लेकर।
पुराने ग्राहकों पर क्या होगा असर?हालांकि, राहत की बात यह है कि ये पाबंदियां उन पुराने ग्राहकों पर लागू नहीं होंगी, जिनका बैंक के साथ पहले से रिश्ता है या जिनके साथ सेवाओं को लेकर पहले ही बातचीत हो चुकी थी। यानी, जिन ग्राहकों का ऑनबोर्डिंग पूरा नहीं हुआ है, वे इस प्रतिबंध से प्रभावित नहीं होंगे। DFSA का यह आदेश अस्थायी है, लेकिन जब तक इसे लिखित रूप से रद्द या बदला नहीं जाता, तब तक यह लागू रहेगा।
DIFC शाखा में कितने ग्राहक?HDFC बैंक ने बताया कि 23 सितंबर तक उसकी DIFC शाखा में 1,489 ग्राहक हैं, जिनमें संयुक्त खाताधारक भी शामिल हैं। बैंक का कहना है कि DIFC शाखा का कारोबार उसके कुल व्यवसाय या वित्तीय स्थिति के लिए बहुत बड़ा हिस्सा नहीं है। साथ ही, बैंक ने DFSA के निर्देशों का पालन करने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं और जांच में पूरा सहयोग करने का वादा किया है।
दो साल पुराना विवाद बना वजहयह पूरा मामला करीब दो साल पुराने एक विवाद से जुड़ा है। आरोप है कि HDFC बैंक ने UAE में अपनी शाखा के जरिए कुछ जोखिम भरे निवेश उत्पाद, जैसे AT1 बॉन्ड, गलत तरीके से बेचे थे। ये वही AT1 बॉन्ड हैं, जो क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) के डूबने के दौरान पूरी तरह बेकार हो गए थे। इससे कई भारतीय निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। DFSA का कहना है कि बैंक ने DIFC क्षेत्र में ग्राहकों को जोड़ने के लिए नियमों का पालन नहीं किया। इस क्षेत्र में केवल ‘पेशेवर ग्राहकों’ को ही सेवाएं दी जा सकती हैं, जिनके लिए सख्त नियम लागू हैं।
शेयर बाजार पर नजरHDFC बैंक के शेयर में पिछले एक महीने में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। वर्तमान में यह 944.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस खबर के बाद निवेशकों की नजर सोमवार को शेयर बाजार पर टिकी रहेगी, क्योंकि इस कार्रवाई का असर बैंक के शेयरों पर पड़ सकता है।
You may also like
Weather update: राजस्थान के 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, अलग चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, गर्मी से मिली राहत
LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले लगा महंगाई का झटका, इतना महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर
आईआईटी खड़गपुर में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया : 'बेहतर जीवन के लिए सही भोजन'
'कारगिल में पाकिस्तान से लड़ा और यहाँ...' लेह में मारे गए लोगों के परिजनों ने क्या बताया?
इतिहास के पन्नों में 02 अक्टूबर : गांधी और शास्त्री जयंती, अहिंसा का संदेश