अमेठी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेठी जिले के घूरे का पुरवा सिंगठी, अयोध्या नगर बाजार भादर में आयोजित राम दुलार द्विवेदी मेधा चयन एवं ग्यारहवीं गीता ज्ञान प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह sunday को भव्य रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधाकर सिंह (सुल्तानपुर) ने की.
इस समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को ₹21,000 नगद व अंगवस्त्र, द्वितीय को ₹15,000, तथा तृतीय को ₹11,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं चतुर्थ से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को ₹1,500-₹1,500 एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के आयोजक रमेश द्विवेदी, Examination संयोजक अम्बिका प्रसाद पाण्डेय तथा ज्ञानचन्द्र पाण्डेय रहे. इस प्रतियोगिता में अमेठी, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जनपदों के 28 विद्यालयों से कुल 280 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
कमला केशव विद्यालय ने मेधा चयन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन में छह स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. विद्यालय के विद्यार्थियों में क्रमशः वैभव शुक्ल (प्रथम), अविनाश शुक्ल (चतुर्थ), आर्यन (षष्ठ), अदिति मिश्रा (सप्तम), सौरभ कुमार (अष्टम) एवं अभिषेक मौर्य (नवम) शामिल रहे. वैभव शुक्ल को ₹21,000 का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि शेष को ₹1,500-₹1,500 प्रदान किए गए. द्वितीय स्थान विकास (शिव प्रताप इंटर कॉलेज) को ₹15,000 तथा तृतीय स्थान श्रेया मौर्या (शिव प्रताप अमेठी) को ₹11,000 मिला. गीता ज्ञान प्रतियोगिता में क्रमशः वैभव शुक्ल, शनि कुमार और आर्यन ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए, जिन्हें क्रमशः ₹5,100, ₹4,100 और ₹3,100 प्रदान किए गए.
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व अभिभावकों को भी अंगवस्त्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक