फारबिसगंज/अररिया, 10 मई .अररिया जिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने तिरंगे झंडे लहराए. यह यात्रा पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की कार्रवाई के समर्थन में आयोजित की गई. शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए जरुरी जिला अध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया. ये कैप पाकिस्तानी सरकार के समर्थन से संचालित थे. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक सफलता बताया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. यह आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. नेताओं ने कहा कि पूरा भारत अपनी सेना के साथ खड़ा है.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
मुख्यमंत्री बोले- युवाओं को "फ्यूचर-रेडी" बनाना होगा, देशहित सर्वोपरि
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बांग्लादेश ने ऐसे किया रिएक्ट, मोहम्मद युनुस बोले...
'विराट नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास' - ब्रायन लारा ने इंस्टा पोस्ट में कही बड़ी बात
राजभवन में सर्वधर्म सद्भाव गोष्ठी: राष्ट्र की एकता, अखंडता पर दिया गया बल