New Delhi, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में निर्यात प्रोत्साहन परिषदों और उद्योग संगठनों के साथ बैठक कर चालू वित्त वर्ष 2025–26 की पहली छमाही में किए गए सुधारों, निर्यात प्रदर्शन और आगामी सुधार उपायों पर चर्चा की.
गोयल ने कहा कि सरकार Indian निर्यातकों को बेहतर वैश्विक बाजार तक पहुंच और व्यापार में सुगमता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि सरकार एक अनुकूल व्यापार वातावरण तैयार करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.
बैठक में वाणिज्य विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, विदेश व्यापार महानिदेशालय, विभिन्न निर्यात परिषदों और प्रमुख उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. चर्चा के दौरान निर्यात विविधीकरण की उपलब्धियों, उद्योग जगत की चुनौतियों और संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया.
Indian निर्यात संगठनों के महासंघ, वस्त्र, अभियांत्रिकी, रत्न एवं आभूषण, चिकित्सा उपकरण, औषधि, सेवा, हस्तशिल्प, दूरसंचार, चमड़ा, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय की पहल से Indian निर्यातकों के लिए नए बाजार अवसर खुल रहे हैं. बैठक में Indian उद्योग परिसंघ, फिक्की, पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल, Indian वाहन निर्माता संघ, एसोचैम और नैसकॉम जैसे प्रमुख उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
 - BPSC 71st Final Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, देखें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
 - कानून तो तय है... अमिताभ बच्चन के सामने माफी मांग रहे थे नासिक जेल के कैदी, Big B बोले- वो प्रायश्चित कर रहे
 - आतिशबाजी, फूल-माला... बीजेपी नेता के घर पहुंचा पहलगाम का 'हीरो' तो हुआ ग्रैंड वेलकम, बचाई थी परिवार की जान
 - ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
 - दीपक चाहर अपनी बहन को कपड़े भेज दो... काम्या पंजाबी ने मालती के भाई को दी सलाह, लोग बोले- पहनेगी तो अमल के ही




