-कथक नृत्यांगना नयनिका घोष के नृत्य राग और मनोज तिवारी के गीतों पर झूम उठा विरासत
देहरादून, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पन्द्रह दिवसीय विरासत महोत्सव Saturday को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. कौलागढ़ स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर स्टेडियम में चले विरासत महोत्सव में देशभर के नामी और शाही कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से दूनवासियों को मंत्रमुग्ध किया और इसी के साथ महोत्सव का सफ़र यादगार लम्हों में कैद हो गया हैं. विरासत महोत्सव में Saturday को जहां धनतेरस की महफिल विरासत के मेहमानों से गुलजार रही तो वही दीपावली के लिए जमकर खरीदारी भी की गई.
ओएनजीसी के डॉ.अंबेडकर स्टेडियम में रीच संस्था की ओर से आयोजित किए जाने वाले विरासत महोत्सव के आज तीन दशक का समय शानदार और शाही अंदाज में पूर्ण हो चुका है. इस वर्ष भी देश-विदेश की नामी एवं शाही Indian शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपना और भारत का नाम ऊंचा रखने वाली कलाकार हस्तियों ने अपनी भव्य एवं आकर्षक प्रस्तुतियां देकर विरासत में चार-चांद लगाने का काम किया. इस वर्ष के महोत्सव के अंतिम दिन विरासत महोत्सव के इस अलविदा सेरेमनी पर जहां कई की आंखें नम हुई,तो वहीं कई मेहमान शाही विरासत के अलविदा होने पर भावुक होते हुए भी नजर आए.
Saturday को अंतिम दिन विरासत महोत्सव पूरी तरह से गुल-गुलजार हुआ दिखाई दिया. विरासत महोत्सव की शाही शाम में आज अंतिम दिन मशहूर अभिनेता,भोजपुरी गायक, राजनीतिज्ञ और सांसद मनोज तिवारी के गीतों ने विरासत की महफ़िल सजा डाली.
इस शाही महफिल में क्लोजिंग सेरेमनी अवसर पर जहां मशहूर कथक नृत्यांगना नयनिका घोष ने अपने कथक रागों के नृत्य से विरासत की महफिल को सजा डाला, वहीं मशहूर गायक और सांसद मनोज तिवारी के गीतों से विरासत के हजारों मेहमान झूम उठे और उन्होंने पूरा जश्न विरासत महोत्सव के अंतिम दिन यहां रहकर मनाया.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
अपडेट : पूजा की खिचड़ी खाने से 150 लोग बीमार, महिलाओं और बच्चों सहित कई की हालत नाज़ुक
गिरिडीह की मिर्जागंज सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, एक दर्जन घायल, पुलिस बल की तैनाती –
छोटी दीवाली पर फतेहपुर में पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलकर राख, खाक हो गईं दर्जनों बाइक
जुबिन की मौत की गुत्थी एक महीने बाद भी नहीं सुलझी, 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी मौत, फैंस अब भी सदमें में
इलेक्शन कमीशन ने बिहार विधानसभा चुनाव और 8 सीटों पर उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की