धमतरी।, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद नगर पालिका में लंबे समय से अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायी पर अब जाकर कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार कुरुद नगर के बीचोंबीच स्थित दाऊ गंगा प्रसाद व्यावसायिक परिसर सुपर मार्केट की दुकान नंबर 25 मूलतः अजजा वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन पिछले साढ़े पांच साल से अन्य व्यक्ति इस पर कब्जा जमाकर कारोबार चला रहा है।
नगर पालिका निकाय की ओर से दुकान संचालक को अब तक दो बार दुकान खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है। इतना ही नहीं, उससे दो लाख से अधिक की राजस्व की राशि जमा कराने का निर्देश भी जारी हुआ था। बावजूद इसके, न तो दुकान खाली की गई और न ही राजस्व राशि जमा कराई गई। बुधवार को नगर पालिका राजस्व प्रभारी अधिकारी टीम और दलबल के साथ उक्त दुकान पहुंचे। मौके पर दुकान संचालक से जवाब-तलब किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त दुकान को तोड़कर नए स्वरूप में तैयार किया गया है, जो कि पूर्णतः अवैध निर्माण है। इस पर अधिकारी ने तत्काल अवैध रूप से तोड़ी गई दीवार को सील करने और दुकान खाली करने का निर्देश दिया। इस संबंध में नपा कुरुद सीएमओ ने महेंद्र राज गुप्ता ने कहा कि संबंधित दुकानदार द्वारा राजस्व राशि पटा दी जाती है तो एफआईआर दर्ज नहीं होगा। दो तीन दिन के अंदर दुकान सील की जाएगी। अवैध निर्माण को तोड़कर दुकान को पुनः मूल स्थिति में लाया जाएगा
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
3000 साल से ज़िंदा!` अमरता का श्राप झेल रहा ये शख्स क्यों भटक रहा है पृथ्वी पर? रहस्य खोल देगा दिमाग
क्या आप जानते हैं` शराब पीने के बाद लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
पेशाब में झाग आने` का क्या मतलब होता है? आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया क्या करें और कैसे दूर होगी दिक्कत
भारत के डरावने रेलवे स्टेशनों की कहानी
वाह रे लोग वह` मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया