रायबरेली,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सांसद राहुल गांधी रायबरेली पहुंच गए हैं,दो दिवसीय दौरे में वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हालांकि राहुल के दौरे पर एक विवादित पोस्टर समाने आया है जिसमें राहुल,अखिलेश और तेजस्वी यादव को ब्रम्हा,विष्णु और महेश के रूप में दिखाया गया है। इस लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है।दरअसल बुधवार से राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं। इस बीच एक पोस्टर रायबरेली में लगाया गया है जिसमें राहुल गांधी को भगवान ब्रम्हा जबकि अखिलेश को विष्णु और तेजस्वी यादव को भगवान महेश के रूप में दिखाया गया है। सपा लोहिया वाहिनी के नेता राहुल निर्मल की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है। राहुल निर्मल ने बताया कि राहुल,अखिलेश और तेजस्वी कलयुग के ब्रम्हा,विष्णु और महेश हैं। जिस तरह से ये लोग गरीबों, पीड़ितों की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं वह हम सभी के भगवान हैं। दूसरी तरफ इस पोस्टर का जबरदस्त विरोध भी हो रहा है। भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने इसे देवताओं का अपमान बताते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य स्वीकार नहीं किये जा सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से कार्यवाही करने की भी मांग की है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
You may also like
दिल्ली: मंडावली पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का लैपटॉप बरामद
शुभमन गिल के एक नहीं दो आइडल हैं, खुद बताए प्रिंस ने दिग्गजों के नाम
नेपाल में भारतीय श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर बड़ा हमला, काठमांडू में यात्रियों से मारपीट कर लूटे सामान, कई घायल
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का जायजा लिया, राहत और बचाव कार्यों की की समीक्षा
प्राकृतिक आपदाओं के बीच पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह की सक्रियता से नई उम्मीद