जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज (ओएसए) की ओर से नौ नवंबर को आयोजित होने वाले ‘उम्मीद 2025 सनातन शक्ति से शांति’ कार्यक्रम का पोस्टर प्रोमो लॉन्च जयपुर के कान्स्टीटयूशन हॉल में किया गया. कार्यक्रम का शीर्षक ‘सनातन शक्ति से शांति’ है.
इस लॉन्चिंग सेरेमनी में कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आयोजन को लेकर चर्चा की गई और पोस्टर व प्रोमो का अनावरण किया गया. इस अवसर पर डॉ. आदित्य नाग, राजीव अरोड़ा, डॉ. एस.एस. अग्रवाल, मेजर जनरल अनुज माथुर, उप महापौर पुनीत कर्णावत, सरदार जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे.
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अर्जुन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं. ‘सनातन शक्ति से शांति’ की इस श्रृंखला में इस बार मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और मेजर जनरल अनुज माथुर चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया- कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि सनातन के लिए शक्ति की क्यों जरूरत है.
इस अवसर पर डॉ. आदित्य नाग, राजीव अरोड़ा, डॉ. एस.एस. अग्रवाल, मेजर जनरल अनुज माथुर, उप महापौर पुनीत कर्णावत, सरदार जसबीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुख्यमंत्री ने 'नियुत मोइना 2.0' योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में परिवहन सचिव मनीष सिंह की नियुक्ति के आदेश को चुनौती नोटिस जारी

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले




