रायपुर 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णुदेव साय आज sunday को एक दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर कुनकुरी जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister सुबह 11:40 बजे रायपुर स्थित Chief Minister निवास सिविल लाइन्स से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे.
Chief Minister दोपहर 1:10 बजे माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान हेलीपैड, ग्राम कन्डोरा (गोकुला आमा बगीचा) पहुंचेंगे. इसके बाद 1:15 बजे वे अखिल Indian रौतिया समाज विकास परिषद् द्वारा आयोजित “महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव 2025)” कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के पश्चात 2:45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. Chief Minister 2:50 बजे कन्डोरा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बगिया (कांसाबेल) के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:10 बजे वहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे कार द्वारा निज निवास बगिया जाएंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम रहेगा. Chief Minister का 20 अक्टूबर (Monday) का पूरा दिन निज निवास बगिया में आरक्षित रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
भाई-बहन के प्रेम को दिखाता है जीण माता और हर्ष भैरव का मंदिर, जलती है अखंड ज्योति
आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों को मौत, 13 घायल
धोनी के अंडर डेब्यू करने वाले वो 5 स्टार्स आज कहाँ हैं? जानिए उनकी वर्तमान स्थिति
Video: समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने चलती ट्रेन से पैसेंजर को कॉलर पकड़कर उतार लिया, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
स्टंप्स पर बॉल लगने के बाद भी क्यों नहीं हुए बोल्ड, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी चीटिंग?