बुडापेस्ट, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आज लाखाें लोगाें ने 1956 की ‘हगंरी क्रांति’ की 69वी वर्षगांठ पर आयोजित ‘शांति रैली’ में भाग लिया. यह रैली प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन की ‘फिडेज’ पार्टी के समर्थकों ने निकाली, जो शांति और देश की आजादी का संदेश देती है.
1956 में आज ही के दिन हंगरी के छात्रों ने सोवियत संघ के खिलाफ विद्रोह शुरू किया था, जिसे सोवियत सेना ने कुचल दिया.इस दाैरान हजारों लोग मारे गए. हंगरी इस दिन काे ‘राष्ट्रीय अवकाश’ के रूप में मनाता है.
खबराें के मुताबिक यह रैली एल्विस प्रेस्ले स्क्वायर से शुरू हाेकर शहर के प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए संसद भवन तक पहुंची.
इस दाैरान रैली में माैजूद लगभग दाे लाख प्रदर्शनकारियाें ने ऑर्बन की शांति नीति का समर्थन किया, जिसमें यूक्रेन युद्ध के बीच हंगरी की तटस्थता पर जाेर दिया गया है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबाेधन में कहा, “1956 की भावना आज भी हमें प्रेरित करती है. आज शांति की आवाज सबसे मजबूत होनी चाहिए. हंगरी शांति का द्वीप है.” यह मार्च आगामी चुनावों में ऑर्बन सरकार के लिए भारी समर्थन के ताैर पर देखा जा रहा है. इस अवसर पर विपक्षी दलों ने अलग अलग रैलियां निकाली.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

मल्लिका शेरावत और हिमानी शिवपुरी का जन्मदिन, फिल्में कर रही हैं कमाई

पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला-` मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो

'वह बोरिंग होते जा रहे हैं...', नसीरुद्दीन शाह ने बांधे अक्षय कुमार की तारीफों के पुल तो शाहरुख खान को कहा ऊबाऊ

अब सिर्फ नोएडा-ग्रेटर नोएडा नहीं, यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बसेगा 'नया हाथरस'! डेयरी-कपड़ा उद्योग का बनेगा हब

महागठबंधन में 3 सीटों पर टकराव खत्म: कांग्रेस-VIP ने नाम वापस लिए, नामांकन वापसी के बाद भी 9 सीटों पर फंसा पेच




