जौनपुर,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने जौनपुर में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के एक होटल में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने की।
इस मौके पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए कंछल ने कहा कि व्यापारियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें पंजीकृत व्यापारियों के लिए बीमा योजना प्रमुख है। उन्होंने व्यापारी समाज के लिए विधानसभा और लोकसभा में सीटों के आरक्षण की मांग की। उनका कहना था कि इससे व्यापारियों की समस्याएं सीधे सदन में उठाई जा सकेंगी।जिले में उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। बदलापुर की सीमा पर तहसील अध्यक्ष मनोज जायसवाल और नौपेड़वा बाजार में जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने उनका स्वागत किया। नगर में प्रांतीय मंत्री शकील अहमद, नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू समेत कई पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।बैठक में मछलीशहर पड़ाव की दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों और जिला उपाध्यक्ष हाजी लुकमान अहमद के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया और आभार जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास`
निकिता भाटी से भी खौफनाक केस! पत्नी को गोरा होने की क्रीम बता दिया ज्वलनशील पदार्थ, फिर... कोर्ट ने सुनाया मृत्युदंड
बाप ने खोली शराब की दुकान, ग्राहकों को लालच के लिए ऑफर में दी बेटी, लग गई ग्राहकों की लाइन`
मोहम्मद अजहरुद्दीन बनेंगे तेलंगाना में MLC, मंत्री बनने का भी रास्ता साफ, कांग्रेस ने अजहर को ही क्यों चुना?
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग`