जगदलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . बस्तर जिला मुख्यालय में 15 नवंबर से अखिल Indian Football प्रतियेगिता शुरू हो रहा है, जो 23 नवंबर तक चलेगा. इस प्रतियेगिता में देश के अलग-अलग 10 राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियेगिता में विजेताा टीम काे 1.50 लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 1 लाख रुपए मिलेगा. साथ ही पूरे प्रतियेगिता में बेस्ट खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा.
बस्तर जिला Football संघ द्वारा अखिल Indian Football प्रतियेगिता का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर जिला Football संघ के दिलीप दास एवं यशर्षवर्धन राव ने आज sunday काे बताया कि जगदलपुर शहर के सिटी ग्राउंड में प्रतियेगिता का आयोजन होगा. जिसमें 10 राज्यों के 16 टीमों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है. इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh, आंध्रप्रदेश, Punjab, केरल और Maharashtra की टीमें हिस्सा लेंगी, 23 नवंबर को प्रतियेगिता का फाइनल होगा. बस्तर जिला Football संघ खिलाड़ियों के रुकने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करेंगे. बस्तर में इस तरह से बड़े स्तर के प्रतियेगिताहोने पर इसका सीधा फायदा बस्तर के खिलाड़ियों को मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like

जीरो बैलेंस में भी कर पाएंगे कॉल और मैसेज, ये खास फीचर आएगा काम

प्रमोद भगत ने जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीते तीन स्वर्ण पदक

Trump Tariff Dividend: टैरिफ विरोधियों को ट्रंप की गाली...1.8 लाख जेब में पहुंचाने वाला प्लान, 'साइड इफेक्ट' झेलेगा भारत?

IPL 2026 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, भारतीयों पर नही रहा फ्रेंचाइजी को भरोसा, इस विदेशी दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

रक्तदान महादान है इससे बड़ा पुण्य कार्य नहीं हो सकता है : डॉ अरुण सक्सेना





