बीजापुर, 23 मई . छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के गोटेर मुठभेड़ में नक्सली संगठन के महासचिव और शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू सहित 27 नक्सलियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार काे 24 सक्रिय इनामी नक्सली संगठन छोड़कर बीजापुर में आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें दो महिला सहित 20 इनामी नक्सली शामिल हैं.
इन नक्सलियों में दो महिला नक्सली सहित पीएलजीए कंपनी नम्बर 2 के सीवायपीसी (डिप्डी कमांडर) राकेश, पीएलजीए बटालियन नम्बर-1 के सदस्य, माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर-7 के पीपीसीएम, एसीएम/पीपीसीएम, कंपनी नम्बर-2 पार्टी सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष, केएमएस अध्यक्ष, कालाहांडी-कंधमाल-बलांगिर -नुवापाड़ा डिवीजन के सदस्य, एलओएस कमांडर, सीएनएम सदस्य 87.50 लाख रूपये के 20 इनामी सहित कुल 24 नक्सली शामिल हैं.
सभी नक्सली आज एसपी कार्यालय बीजापुर पहुंचकर बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव एवं कमांडेंट 85 बटालियन केरिपु सुनिल कुमार राही सहित अन्य के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.
आत्मसमर्पित नक्सलियों में हनुमंत राव अंगनपल्ली ऊर्फ पाण्डू ऊर्फ राकेश (42 वर्ष) निवासी तमलापल्ली निर्मलगुड़ापारा थाना मददेड़ जिला बीजापुर, पदनाम-कंपनी नम्बर 2 सीवायपीसी, 10 लाख रूपये की इनामी, वर्ष 1997 से सक्रिय. महिला नक्सली मंगली कोरसा ऊर्फ जैनी (37 वर्ष) निवासी मनकेली पटेलपारा, थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम-कंपनी नम्बर 2 पीपीसीएम, 8 लाख रूपये की इनामी, वर्ष 2003 से सक्रिय. संपत पूनेम ऊर्फ सुकलु (35 वर्ष) निवासी पुसनार ध्रुर्वापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 7 पीपीसीएम, 8 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2007 से सक्रिय. महिला नक्सली लक्ष्मी पूनेम (30 वर्ष) निवासी चिन्नागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम-माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 7 पीपीसीएम, 8 लाख रूपये की इनामी, वर्ष 2011 से सक्रिय .
इनके अलावा राजू फरसा ऊर्फ विक्रम (29 वर्ष) निवासी इदेर थाना जांगला जिला बीजापुर, पदनाम-कंपनी नम्बर 2 पार्टी सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2008 से सक्रिय. दशरू कुंजाम ऊर्फ मोहन (28 वर्ष) निवासी ग्राम गोटपल्ली स्कूलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-पीपीसीएम, कंपनी नम्बर एक, 8 लाख रुपये का इनामी, वर्ष 2011 से सक्रिय. मुका माड़वी (30 वर्ष) निवासी पूवर्ती बंडीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा , पदनाम-पीएलजीए बटालियन नम्बर एक, कंपनी हेड क्वार्टर पीपीसीएम, 8 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2006 से सक्रिय. अर्जुन माड़वी (21 वर्ष) निवासी मर्रीवाड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए बटालियन नम्बर-1, कंपनी नम्बर 1 पार्टी सदस्य , 8 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2017 से सक्रिय. तुलसी कोरसा (26 वर्ष) निवासी ग्राम चिन्नाजोजेर गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-भैरमगढ़ एरिया कमेटी एसीएम, 5 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2010 से सक्रिय. पायकू कोरसा ऊर्फ बलदेव ऊर्फ विकास (30 वर्ष) निवासी चिन्नाजोजेर थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम, एसीएम, एलओएस कमांडर भैरमगढ़ एरिया कमेटी, 5 लाख रुपये का इनामी, वर्ष 2005 से सक्रिय.
कुम्मी पोटाम ऊर्फ मंगली (41 वर्ष) निवासी कांवडगांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-कांवडगांव आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, 2 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2015 से सक्रिय. सुदरू मोड़ियाम ऊर्फ गमरी (30 वर्ष) निवासी पेददाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-पेददाकोरमा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, 2 लाख रुपये का इनामी, वर्ष 2007 से सक्रिय. सुनिला ओयाम (21 वर्ष) या निवासी उसपरी पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम-पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, 1 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2020 से सक्रिय. छोटू कुंजाम (34 वर्ष) निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम-पार्टी सदस्य, गढ़चिरोली डिवीजन अंतर्गत अहेरी एरिया कमेटी, 1 लाख रुपये का इनामी, वर्ष 2014 से सक्रिय.
बुधी हेमला (26 वर्ष) निवासी सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, एक लाख रूपये का इनामी , वर्ष 2015 से सक्रिय. रीना कोरसा (21 वर्ष) निवासी सावनार, पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, 1 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2018 से सक्रिय. मुन्ना उईका (20 वर्ष) निवासी तर्रेम थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, कालाहांडी- कंधमाल- बलांगिर- नुवापाड़ा डिवीजन (केकेबीएन डिवीजन), एसजेडसीएम विजय प्रमोद का सुरक्षा गार्ड, एक लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2022 से सक्रिय . जीतू पूनेम (26 वर्ष) निवासी पुसनार स्कूलपारा थाना गंगलूर जिला बीजापुर, पदनाम- माटवाड़ा एलओएस पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, 1 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2014 से सक्रिय. बोत्ती पूनेम ऊर्फ अंकिता (21 वर्ष) निवासी कांवड़गांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम-माड़ डिवीजन अतर्गत पीएलजीए सदस्य, 1 लाख रूपये का इनामी, वर्ष 2017 से सक्रिय. गंगा कुंजाम (21 वर्ष) निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम-कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य, 50 हजार रूपये का इनामी, वर्ष 2013 से सक्रिय.
गंगा माड़वी (40 वर्ष) निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम-कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय. नागमणी ताती (20 वर्ष) निवासी पेददा उतलापल्ली सरपंचपारा थाना उसूर जिला बीजापुर पदनाम-पुजारी कांकेर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2021 से सक्रिय. देवाराम पोयाम (25 वर्ष) निवासी ईतामपारा सिलपटपारा थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर , पदनाम-बिरियाभूमि आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2021 से सक्रिय. कोसा सोढ़ी (19 वर्ष) निवासी सिंघनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम-कमलापूर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2014 से सक्रिय थे.
—————
/ राकेश पांडे
You may also like
शादी के मौसम में स्वस्थ रहने के 5 टिप्स
सलमान खान की सुरक्षा में वृद्धि, बुलेट प्रूफ ग्लास और पुलिस चौकी का निर्माण
चोर की खिड़की तोड़ने की गलती पर मिली सजा का वीडियो वायरल
अयोध्या महोत्सव का वायरल वीडियो: संस्कृति पर उठे सवाल
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की प्रमुख खबरें