उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के माकडौन के समीप ग्राम नादेड़ में बुधवार को मुरम की खदान में नहाने गए दो बालक डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने यह घटना जब परिजनों को बताई तो हडक़ंप मच गया. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों के शव बाहर निकाल लिए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
माकड़ौन थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नांदेड में स्थित माता मंदिर में बुधवार को भंडारे का आयोजन था. यहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. मंदिर से कुछ ही दूरी पर मुरम की खदान में भरे पानी में नहाने के लिए कुछ बच्चे पहुंच गए. जहां पर गहरे पानी में जाने के कारण आशीष पिता दिलीप 11 साल और धमेन्द्र पिता लालजीराम 14 साल दोनों निवासी ग्राम बोल्डीया डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने जब यह देखा तो वह मंदिर में पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों बच्चों को निकाल लिया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
बाप रे बाप…गिनें या बचकर भागे, धड़ाधड़` एक के बाद एक घर से निकले 25 कोबरा…देख फटी रह गईं आंखें…
संघ स्थापना दिवस पर दिल्ली में 346 मंडलों में होगा पथ संचलन
राजेंद्र प्रसाद रोड पर अब 'वन-वे'
जब स्वामी विवेकानंद ने ईडन गार्डन में` झटके थे 7 विकेट, क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे स्वामी
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को` खत्म करने की साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…