काठमांडू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नेपाल में हुए जेन जी विद्रोह के दौरान बुरी तरह से घायल नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा आज 35 दिन के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में सहभागी होने जा रहे हैं.
नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आज दोपहर 1 बजे सानेपा में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में होने वाली है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा के सहभागी होने की उम्मीद है. पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का ने बताया कि आज की केंद्रीय समिति की बैठक में उपस्थित होने के लिए देउवा ने अपनी सहमति दी है.
जेन जी विद्रोह के दूसरे दिन 9 सितंबर को उनके निवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था. हमले में शेर बहादुर देउवा और उनकी पत्नी दा आरजू राणा देउवा को जख्मी हो गए थे. बाद में हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें वहां से बचाकर सैनिक अस्पताल पहुंचाया गया था.
केंद्रीय कार्यालय के मुख्य सचिव कृष्ण प्रसाद पौडेल के अनुसार, आज की केंद्रीय समिति की बैठक जेन-जी आंदोलन के बाद बदलते राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करने और पार्टी की भविष्य की रणनीति तैयार करने पर केंद्रित होगी. नेपाली कांग्रेस के शीर्ष नेता पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में हैं और देउवा से अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. पार्टी में देउवा को पद से हटाने के लिए और और नए नेतृत्व के चयन के लिए उनके ही दोनों महामंत्री गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा के तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
डीएमओ ने किया 10 हजार सीएफटी अवैध भंडारित बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज
आगरमालवाः केंद्रीय दल द्वारा जिले में कैच द रेन कार्यों का निरीक्षण
जीएसटी दर में कटौती से दीपावली होगी धमाल, बिक्री में देखने को मिलेगा ऐतिहासिक उछाल: हरवंश चावला
हिमाचल सीएम सुक्खू के ब्रिटिश संसद में संबोधन का दावा झूठा, जयराम ठाकुर ने खोली पोल
IND vs WI 2025: कैरेबियाई टीम को गौतम गंभीर का भावुक संदेश, कहा 'वर्ल्ड क्रिकेट को वेस्टइंडीज की जरूरत है'