Next Story
Newszop

यूएस ओपन 2025: युकी भांबरी का सफर थमा,पुरुष युगल सेमीफ़ाइनल में मिली हार

Send Push

नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत के युकी भांबरी ने यूएस ओपन 2025 के पुरुष युगल वर्ग में सेमीफ़ाइनल तक पहुंचकर इतिहास रच दिया। यह उनका किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। हालांकि सेमीफाइनल में उनका सफर थम गया।

33 वर्षीय दिल्ली के खिलाड़ी भांबरी और उनके न्यूज़ीलैंड के पार्टनर माइकल वीनस को ब्रिटेन की अनुभवी छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी नील स्कुप्स्की और जो सालिसबरी के हाथों 7-6(2), 6-7(5), 4-6 से हार झेलनी पड़ी।

भांबरी ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम युगल के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाले केवल चौथे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को हासिल हुई थी।

इस भारतीय-न्यूज़ीलैंड जोड़ी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और कई बड़े उलटफेर किए। क्वार्टरफ़ाइनल में उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी टिम पुट्ज़/केविन क्राविएट्ज़ को हराया और उससे पहले 11वीं वरीयता प्राप्त राजीव राम/निकोल मेक्टिक को भी मात दी।

हार के बाद भांबरी ने कहा, “यह मेरे लिए खास हफ़्ता रहा। इस स्तर पर और ग्रैंड स्लैम के सेमीफ़ाइनल तक खेलना मेरे करियर का बड़ा पल है।”

पिछले दशक में लगातार चोटों से जूझने के बाद भांबरी का यह प्रदर्शन उनके करियर के दूसरे चरण में एक नई उम्मीद जगाता है। इस परिणाम से उन्हें रैंकिंग में बढ़त और बाकी सीज़न के लिए अहम आत्मविश्वास मिलेगा।

————–

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now