जोधपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जालोरी गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में चौपासनी मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढकऱ भाग लिया।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति की गई इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी से देश की जनता आहत हुई है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हेमन्त जान्यानी, मंडल प्रवक्ता ,जुगल सांखला ,राजेन्द्र शर्मा, शैलेश, कुलदीप राव, रेख पंवार ,मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि राहुल गांधी की यह टिप्पणी भारतीय संस्कृति और लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। अगर राहुल गांधी ने सार्वजनिक माफी नही मांगी तो आन्दोलन तेज किया जाएगा।
मंडल प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी ने बताया कि चौपासनी मंडल के सभी श्रेष्ठ और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की इस अमर्यादित टिप्पणी का भाजपा कार्यकर्ता कड़ा प्रतिकार करते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
जीएसटी में बदलाव के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री का जताया आभार : एस जयशंकर
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद कुकिंग ऑयल