डेहरी आन सोन, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar के रोहतास जिले में आगामी Bihar विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु Monday को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सातों विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक मौजूद रहें.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि बैठक में Superintendent of Police रोहतास, सभी नोडल पदाधिकारी व प्रकोष्ठ प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रेक्षकों द्वारा निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए गएl प्रेक्षकों ने जिले में चल रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली और अधिकतम मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी रणनीति अपनाने का निर्देश दिया.
उन्होने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई.
संबंधित प्रकोष्ठों से एस आई आर रिपोर्ट की प्रगति की समीक्षा कर अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी मतदान कर्मियों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त हो.चेकपोस्ट पर सक्रियता बनाए रखने एवं सतत गश्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के व्यय की निगरानी प्रणाली, शंका-आधारित जांच, और दैनिक रिपोर्टिंग की समीक्षा की गई.
बैठक में प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुरूप जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आचार संहिता के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए तथा प्रत्येक गतिविधि में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बनाए रखी जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
सबरीमाला सोना चोरी मामले में बड़ी साजिश के साक्ष्य, एसआईटी इसकी भी करे जांच: केरल हाईकोर्ट
गाड़ियों की शौकीन, लेकिन पति से ग़रीब हैं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, जानें कितनी है संपत्ति
राहुल गांधी को हम लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं: दिलीप जायसवाल
हमास के बंधक रहे नेपाली नागरिक विपिन जोशी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
कृत्रिम बारिश से प्रदूषण पर नियंत्रण का दिल्ली सरकार का वादा खोखला साबित हुआः भारद्वाज