गुमला, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के रायडीह प्रखंड के कांसीर ग्राम दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिवर्ष भक्ति भाव से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इसमें ग्रामवासी स्वेच्छा से लगभग प्रतिदिन एक पूजा से दस पूजा तक कन्या पूजन की तिथि निश्चित करते हैं और भव्य रूप से कन्या पूजन किया जाता है जो देखते ही बनता है.
दुर्गा पूजा समिति के आचार्य प्रधान पुरोहित और समिति के संस्थापक सदस्य खेमचंद झा ने बताया कि वर्ष 1994 से यहां बड़े ही श्रद्धा भाव से मां भगवती का पूजन किया जाता है. इसमें पूरे ग्रामवासियों की सहभागिता होती है. इस वर्ष प्रधान पूजक गगन कुमार सिंह और खिलेश्वर सिंह हैं, जबकि सहायक कृष्ण ठाकुर और कुंभकरण सिंह हैं. पाठकर्ता के रूप में राजेंद्र पंडित और फूल कुमार शर्मा हैं.
जनजाति समाज की भी रहती है सभागिता
आयोजन समिति की विशेषता यह भी है कि जनजाति समाज भी समिति के साथ दुर्गा पूजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है. वहीं Monday को महासप्तमी के अवसर पर कन्या पूजन राजेंद्र पंडित और ओम नारायण सिंह की ओर से किया गया. इसमें कन्या के रूप में पूजित होने वाली बच्चियों श्रेया मुंडा, प्रिया रौतिया, आस्था भगत, सुशीला भगत, पार्वती कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा मुंडा, लीलावती कुमारी, चंद्रिका भगत, सुमित्रा कुमारी, नीतू दास, नेहा दास, खुशी कुमारी, नंदनी कुमारी, चित्रा दास, मुनेश्वरी कुमारी और खुशी कुमारी को भगवती का रूप मानते हुए श्रद्धा भाव से पूजन किया गया. सभी ग्रामवासी विनम्र भाव से इन देवियों के आवभगत में तल्लीन रहे. कार्यक्रम में समिति की ओर से भंडारा का भी आयोजन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
राजस्थान में डिजिटल क्रांति! सीमावर्ती 56 गांवों में पहली बार शुरू हुई इंटरनेट सेवा, बॉर्डर पर तैनात जवानों को बड़ी राहत
Shardiya Navratri 2025 Day 9 Puja : नवरात्रि के अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान और आरती
दिल्ली में बंदर के हमले से घबराए अफसर 7वीं मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह