अगली ख़बर
Newszop

संघ शताब्दी वर्ष: लखनऊ की 72 बस्तियों में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

Send Push

image

image

कई स्थानों पर घोष दल के साथ निकला संचलन,पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो की पंक्तियों के साथ बढ़े स्वयंसेवकों के कदम

लखनऊ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष के प्रथम कार्यक्रम विजयादशमी के दिन लखनऊ विभाग में 72 स्थानों पर संघ के गणेवशधारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. पथ संचलन में शामिल बाल,वृद्ध,तरूण स्वयंसेवकों में काफी उत्साह देखने को मिला. संचलन गीत ‘संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वह काम सब किये चलो’ की पंक्तियां दोहराते हुए स्वयंसेवकों ने संचलन पूर्ण किया. कई बस्तियों में घोष दल के साथ स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला. स्थानीय नागरिकों ने संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.

इन कार्यक्रमों में संघ के पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों से वर्ष भर पंच परिवर्तन पर काम करने और समाज और सज्जन शक्तियों को जोड़ने का आहवान किया. वक्ताओं ने शाखा को समाज निर्माण का केंद्र बनाने बस्तियों, परिवारों और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचकर समरसता का संदेश फैलाने का आहवान किया.

धर्मपाल सिंह और उप Chief Minister ब्रजेश पाठक ने किया संचलन

आनंद नगर की पटेल बस्ती के पथ संचलन में Uttar Pradesh के उप Chief Minister ब्रजेश पाठक, प्रान्त के विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रशान्त भाटिया और सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश पाण्डेय पथ संचलन में शामिल हुए. लक्ष्मण नगर में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही और विश्वेश्वर बस्ती में पूर्व मंत्री डा.महेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों के साथ पथ संचलन किया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल Indian कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम कुमार और कुण्डरी बस्ती में इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष और विवेकानन्द नगर में विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र ,विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र और सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत शामिल हुए.

क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख मनोज केशव नगर, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष हनुमान नगर, क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख अभय लक्ष्मण नगर,विभाग प्रचारक अनिल वीर हकीकतनगर के विजयादशमी कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थि रहे. दीनदयाल नगर की दयानन्द बस्ती में पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अमितेष ने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर संघ की ओर से 72 बस्तियों में पथ संचलन के कार्यक्रम संपन्न हुए. शेष बस्तियों में पथ संचलन 05 और 12 अक्टूबर को संपन्न होंगे.

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें