गोपालगंज, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) .लोकतंत्र के महापर्व पर गुरुवार की सुबह जिले के शीर्ष अधिकारी भी आम मतदाताओं के साथ कतार में दिखे. जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने अपनी पत्नी के साथ सदर प्रखंड के हाते स्थित पिंक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.
डीएम दंपती के मतदान से मतदाताओं में उत्साह और बढ़ गया. मतदान के बाद जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखकर उन्हें बेहद अच्छा लगा.
उन्होंने कहा कि यह देखकर गर्व होता है कि महिलाएं अब लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सशक्त सहभागी बन चुकी हैं. हर नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे लोकतंत्र की असली ताकत है.
डीएम ने जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हर वोट देश के भविष्य को तय करता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं.
इस मौके पर Superintendent of Police अवधेश दीक्षितने भी मतदान किया और जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पिंक बूथ पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. सजावट और व्यवस्थाओं ने मतदान केंद्र को आकर्षक बना दिया था.
प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी ने मतदाताओं को प्रेरित किया और लोकतंत्र के इस पर्व को और खास बना दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
You may also like

लव, रिवेंज और फेक ईमेल्स... दिल टूटा तो 30 साल की साइबर एक्सपर्ट बनी क्रिमिनल, कर्नाटक से गुजरात पुलिस तक चकराई

मैं भू माफिया होता तो लखनऊ में कोठी होती... 50 साल की सियासत पर लगे इल्जाम पर आजम खां

राजस्थान : अलवर के लक्ष्मणगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा; एक की मौत, तीन घायल

PAK vs SA: Quinton de Kock ने पाकिस्तान की धरती पर मचाया कहर, एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

एमपी में पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर राजगढ़ में सबसे कम





