अगली ख़बर
Newszop

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा पहुंचे वाराणसी, स्वागत से हुए अभिभूत

Send Push

वाराणसी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी में बुधवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. शहर में आने पर दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा, महासचिव डॉ संजय चौरसिया व संयोजक डाँ राजेश पांडेय ने पुष्पगुच्छ देकर आकाश चोपड़ा का स्वागत किया.

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा यहां सिगरा स्टेडियम में दिव्यांगजनों की क्रिकेट प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वाराणसी में प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के डॉ संजय चौरसिया ने बताया कि आकाश चोपड़ा दिव्यांग सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सिगरा स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे. वे दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे. उनके आगमन से दिव्यांग खिलाड़ियों में भारी उत्साह एवं खुशी है.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें