जालाैन, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कालपी कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित साबिर खां ने मंगलवार को Superintendent of Police को बताया कि उनके मकान में रखे सामान को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और न्यायालय ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. लेकिन, कुछ लोगों द्वारा घर की दीवार तोड़कर सामान की पार कर दिया गया पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद है.
बता दें कि साबिर खां ने मंगलवार को Superintendent of Police को तहरीर देते हुए बताया था कि वह अपने बेटे की बारात में उन्नाव गया था. इसी दौरान जाहिद खां, जैद खां, असलम खां, अख्तर खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके घर की पीछे की दीवार तोड़ दी और घर में रखा सामान चोरी कर ले गए. पीड़ित ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों की पूरी करतूत कैद हो गई है. Superintendent of Police डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like

29 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: पार्टनर के साथ मतभेद के संकेत, आज शिव जी की करें आराधना

नीतीश कुमार की 'पॉवर मशीन',ˈ पर्दे के पीछे काम करने वाले ये हैं 6 सबसे भरोसेमंद लोग!.

यूपी में बदला मौसम का मिजाज, मोंथा के असर से पूर्वांचल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ठंड की दस्तक

सगी मां पर डोल गयाˈ बेटे का दिल, शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!.

कानपुर में फिर शर्मशार हुईˈ मानवता: ससुर के साथ बिस्तर शेयर करने का बहुरानी पर बनाया दबाव, विरोध करने पर दी ये सजा!.




