कानपुर, 22अप्रैल . किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. वे हमें नई बातें सिखाती हैं, हमारे सोचने का तरीका बदलती हैं और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. यह बातें मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने गणेश शंकर विद्यार्थी केन्द्रीय पुस्तकालय में तीन दिवसीय 21 से 23 अप्रैल पुस्तक मेले के आयोजन के दौरान कही.
कुलपति ने कहा कि आज के इस मेले में हमें कई अच्छी किताबें देखने और पढ़ने को मिलेंगी. उन्होंने छात्रों से कहा कि नई-नई किताबें देखें, पढ़ने की आदत डालें और जानने की कोशिश करें कि हमारे देश और दुनिया में क्या लिखा जा रहा है.
डीन एकेडमिक्स प्रो. बृष्टि मित्रा ने कहा कि पुस्तकें केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होतीं. वे हमारी सोच को विस्तृत करती हैं, विषयों की गहराई को समझने में मदद करती हैं, और हमें एनालिसिस तथा क्रिएटिव दृष्टिकोण देती हैं. एक अच्छा विद्यार्थी वही है जो क्लास के बाहर भी सीखता है और उसका सबसे अच्छा साधन है पढ़ना. विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे इस पुस्तक मेले को लेकर काफी उत्साह है. पुस्तक मेले में देश-विदेश के प्रकाशकों द्वारा लगभग दस हजार पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है.
मेले के शुभारम्भ के अवसर पर डीन एकेडमिक्स प्रो. बृष्टि मित्रा ,पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, उप पुस्तकालयाध्यक्ष, डाॅ0 श्वेता पाण्डेय, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 रवि शुक्ला एवं विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
/ मो0 महमूद
You may also like
साधु और अघोरी बाबा क्यों रखते हैं लंबे बाल ? जानें यहाँ ι
सास-दामाद के बाद अब 15 साल के किशोर को लेकर भागी शादीशुदा युवती….
थाली में क्यों नहीं परोसते 3 रोटियां? मरे हुए लोगों से है कनेक्शन, 90%लोग नहीं जानते इसका रहस्य. ι
चाणक्य ने बताई थी अपने शत्रु और मित्र की पहचानने की कला. जाने क्या कहता है इसके बारें में चाणक्य शास्त्र ι
आईपीएल 2025 : राहुल, पोरेल के अर्धशतकों से डीसी ने एलएसजी पर दर्ज की बड़ी जीत