धर्मशाला, 21 अप्रैल . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत दो लोगों से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन जसूर के नजदीक छतसेली में गश्त के दौरान आरोपित अभिषेक राणा, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी सोलधा व आकर्षित, पुत्र माता दास, निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
5 लीटर Pressure cooker के साथ हर दिन बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना, इतनी सस्ती कीमत देख नहीं होगा यकीन
Bareilly News: बरेली में खंडहर में मिली बच्ची को पुलिस ने मां से मिलवाया, दिशा पाटनी की बहन खुशबू बनी थीं मसीहा
राजस्थान में 5 करोड़ से जिंदा होगी ये नदी, पानी से 40 गांवों के किसानों की मौज
डॉ. मांगी लाल जाट ने डेयर के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक का कार्यभार संभाला
LIC में कितने साल में डबल हो जाता है पैसा? जानें पूरी जानकारी ι