Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले की गंगानगर की एसओजी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने Saturday को दीपावली के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत फूलपुर कस्बे में पटाखा के अवैध गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखा, शोरा एवं बारूद बरामद किया है. बरामद किए गए पटाखे का वजह लगभग 552.4 किलोग्राम है.
सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि अवैध पटाखा के भाण्डारण मामले में फूलपुर थाना इस्माइलगंज कस्बा निवासी वसीम अहमद पुत्र स्वर्गीय शमीम है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से 29 बोरी व कार्टून में कुल 552.4 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी एवं पटाखा, शोरा व बारूद एवं 3 देशी बम बरामद किया है.
एसीपी ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर में आरोपित वसीम अहमद के खिलाफ धारा-288 Indian न्याय संहिता, 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी. गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ करने पर बताया कि आगामी दीपावली त्यौहार की दृष्टिगत उसने किराये का कमरा लेकर अवैध पटाखे/आतिशबाजी सस्ते दाम पर खरीद कर भण्डारण किया जा रहा था, जिसे चोरी छिपे बेचा जाता था और बेच कर प्राप्त रूपयों से अपना खर्च व शौक पूरा किया जाता था.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका
पूर्व पाकिस्तानी फौजी ने सुनाए 1971 की जंग` के किस्से, बताया कैसे चूहे की तरह भागी पाक फौज- VIDEO
सहयोगी साथियों को समाप्त करना भाजपा का पुराना खेल: प्रियंका चतुर्वेदी
त्रिपुरा में शहरी खेती और आत्मनिर्भरता पर जोर, धलाई-खोवाई जल्द खाद्यान्न में स्वावलंबी
भाजपा विधायकों का दावा, मणिपुर में जल्द खत्म होगा राष्ट्रपति शासन