कानपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
रघुनाथपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (45) खेती के साथ-साथ ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। बीते दो दिनों से शहर में रुक रुककर बारिश भी हो रही है। ऐसे में उन्हें अपने खेत की चिंता सता रही थी। जिसके चलते मंगलवार को ओमप्रकाश अपने बेटे अंश (14) के साथ खेत की स्थिति जानने के लिए गए थे। इसी दौरान तेजी से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में पिता और पुत्र आ गए।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पिता-पुत्र घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें देखने खेत पहुंचे। जहां पर दोंनों अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में दोनों काे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि पिता और पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संबंधित विभाग काे सूचित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
डेब्यू मैच में इंग्लिश गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
हिमाचल से ओडिशा तक अगले 3 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
नारियल तेल से लेकर हल्दी तक, मुंह के छालों से देंगे आराम
कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
चेन्नई एयरपोर्ट पर ₹60 करोड़ की कोकीन जब्त, एनसीबी ने नाइजीरियाई नेटवर्क का किया भंडाफोड़