– युवा खिलाड़ियों को निखारने और अनुभव साझा करने के लिए तैयार
नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। करीब 25 साल लंबे करियर में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मिश्रा ने कहा कि यह फैसला बार-बार होने वाली चोटों और नई पीढ़ी को मौका देने की सोच के चलते लिया गया है।
अपने करियर के दौरान अमित मिश्रा ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार स्पेल फेंके। टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान किया। आईपीएल में भी वह सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार रहे और कई हैट्रिक अपने नाम कीं। मेहनत, अनुशासन और क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बना दिया।
रिटायरमेंट पर अमित मिश्रा ने कहा, “क्रिकेट के ये 25 साल मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय रहे। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सपोर्ट स्टाफ, अपने साथियों और परिवार का दिल से आभारी हूं। खासकर उन फैन्स का धन्यवाद करता हूं, जिनका प्यार और समर्थन मुझे हर जगह मिला। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अनुभव दिए, जिन्हें मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा।”
संन्यास के बाद मिश्रा ने संकेत दिए कि वह क्रिकेट से जुड़े रहेंगे। चाहे कोचिंग हो, कमेंट्री या युवा खिलाड़ियों को गाइड करना, वह हर तरह से क्रिकेट को वापस देना चाहते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी वह सक्रिय रहेंगे और फैन्स के साथ जुड़े रहेंगे। अमित मिश्रा की विरासत सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका अनुभव और समझ आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुमूल्य धरोहर साबित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
शादी` से पहले सुहागरात मनाने पहुंचा मंगेतर, किया ऐसा कांड, दुल्हन लगी रोने, कहा- तुम ये क्या…
जींद : टीबी की दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को कर्मचारियों ने लिया गोद
हिसार : विस्तार विशेषज्ञ नवीनतम शोध व तकनीकों को किसानों तक पहुंचाए : प्रो. बीआर कम्बोज
जींद : सर्वजातीय खाप की मांग, खत्म हाे लिव इन रिलेशन
हिसार : खेजड़ली बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाए: नरसी राम बिश्नोई