नैनीताल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुमाऊँ विश्वविद्यालय का अगला दीक्षांत समारोह आगामी 4 नवम्बर को प्रस्तावित है. इस अवसर पर पदक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की वरीयता सूची विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के वर्ष 2025 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में पदक प्रदान किये जाएंगे.
उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर प्रमाण सहित 23 अक्टूबर की सांय 5 बजे तक विश्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से अपना प्रत्यावेदन भेज सकते हैं. यह भी कहा है कि वरीयता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में संशोधन का अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
संतों ने कहा- योगी ने विक्रमादित्य की परंपरा को किया पुनर्जीवित, त्रेता युग फिर लौटा
नैहाटी रेलवे मैदान में लगी आग, पांच फूड स्टॉल जलकर खाक
हिमाचल में 21 अक्टूबर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का अनुमान
डीआरआई ने 5.01 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे किए जब्त, चार गिरफ्तार
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मन में उठते` हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है