बोकारो ,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त अजय नाथ झा बुधवार को अचानक चास नगर निगम क्षेत्र के सोलांगडीह स्थित बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति वृद्ध सेवा आश्रम पहुंचे. संस्था के स्थापना दिवस पर उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की,उनका हालचाल जाना और उनके जीवन के अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना.
वृद्धजनों से संवाद के दौरान डीसी ने कहा कि आप सब हमारे समाज की नींव हैं. आपने जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा परिवार, समाज और देश की सेवा में बिताया है. अब हमारा दायित्व है कि आपकी खुशियों और सम्मान की रक्षा करें.
उन्होंने वृद्धजनों से स्वास्थ्य, भोजन और अन्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. डीसी के आगमन से वृद्धाश्रम का माहौल भावनाओं से भर गया. किसी ने भावुक होकर कहा,“बेटा, बहुत दिनों बाद कोई हमारा हाल पूछने आया,” तो किसी ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप आए, तो लगा कोई अपना देखने आया है. आश्रम संचालक समिति ने डीसी के इस अनायास आगमन के लिए आभार जताते हुए कहा कि उनके आने से वृद्धजनों में नई ऊर्जा और आत्मीयता का संचार हुआ है. वृद्धाश्रम में बिताया गया यह समय डीसी और वृद्धजनों दोनों के लिए यादगार रहा.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

Bihar Chunav: कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने बीजेपी को हिला डाला

Gold and Silver Price: सोने ने फिर लगाया गोता, चांदी में 3000 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानें आज कितना हुआ भाव

IND W vs AUS W: जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 2011 की याद, चैंपियन टीम वर्चस्व खतरे में आया

राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

Chorˈ bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान﹒





