घाटशिला, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . घाटशिला उपचुनावी मैदान में Jharkhand लोकक्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में गुरूवार को प्रचार अभियान चलाया.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि भाजपा और झामुमो दोनों साथ मिलकर Jharkhand को बर्बाद किया है. जयराम ने कहा कि खनिज संपदा से परिपूर्ण धनी राज्य को गरीब बनाया है. इसलिए भाजपा और झामुमो को घाटशिला उपचुनाव में वोट मांगने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और झामुमो को जनता ने नकार दिया है. इसलिए धनबल के ताकत से जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने घाटशिला के लोगों से जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता जनबल के सहयोग से धनबल को हराएंगे. Jharkhand के नेताओं का जनता से डर खत्म हो गया है. लोकतंत्र में नेताओं का जनता से डर होना आवश्यक है. घाटशिला की जनता जब भाजपा झामुमो को वोट नहीं देगी तभी ऐसे दलों के नेताओं काे जनता से डर होगा. मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर, हैंदलजूड़ी, आमडांगा , धमकबेड़ा, कालाझोर सहित कई गांवों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

सिर्फ लवˈ या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे﹒

99% लोगˈ नहीं जानते कि गुड़ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं﹒

बीजी कॉलˈ पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी बोलीं बिना मतलब बोले जा रही है﹒

पैरों कीˈ ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज﹒

हिम्मत हो तो शेर जैसी, भैंसों के झुंड में घुसकर 'जंगल के राजा' ने किया शिकार, हैरान कर देगा वीडियो





