मैड्रिड, 21 अप्रैल . ला लिगा में खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए रियल मैड्रिड ने आखिरी पलों में शानदार जीत दर्ज की. रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में फेडे वॉल्वरडे ने 93वें मिनट में गोल दागकर एथलेटिक क्लब को 1-0 से हराया. इस जीत के साथ ही मैड्रिड ने टाइटल रेस में बार्सिलोना से फासला चार अंक पर कायम रखा.
बार्सिलोना से पिछड़ने की कगार पर था मैड्रिड
चैंपियंस लीग में आर्सेनल से हारने के बाद रियल मैड्रिड के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था. लंबे समय तक गोल के लिए जूझने के बाद लग रहा था कि टीम एक और निराशाजनक नतीजा झेलेगी, लेकिन उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी वॉल्वरडे ने स्टॉपेज टाइम में टॉप कॉर्नर में जबरदस्त गोल कर टीम को जीत दिला दी.
काइलियन एम्बाप्पे की गैरमौजूदगी और विनीसियस की चमक
एथलेटिक क्लब ने इस मुकाबले में अपने कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया था, जबकि रियल मैड्रिड काइलियन एम्बाप्पे के बिना उतरा. एम्बाप्पे निलंबन और टखने की चोट से जूझ रहे हैं. इस बीच, विनीसियस जूनियर ने शानदार खेल दिखाया और लेफ्ट फ्लैंक पर लगातार दौड़कर दर्शकों की तालियां बटोरीं. हालांकि उन्होंने एक गोल किया, लेकिन एंड्रिक के ऑफसाइड होने से वह गोल मान्य नहीं हो सका.
बेलिंघम के मिस और गोलकीपर सिमोन की शानदार बचत
दूसरे हाफ में रियल मैड्रिड ने आक्रामक तेवर दिखाए. रोड्रिगो और कैमाविंगा ने कोशिशें कीं, लेकिन एथलेटिक के गोलकीपर उनाई सिमोन ने शानदार बचाव किए. विनीसियस ने भी शानदार क्रॉस दिया, जिसे बेलिंघम ने हेड किया, लेकिन सिमोन ने उसे भी बचा लिया. अंतिम पलों में बेलिंघम ने पेनल्टी की अपील की, लेकिन रेफरी ने नकार दिया.
किंग वॉल्वरडे ने दिलाई जीत, अब नजर कोपा डेल रे फाइनल पर
जब मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तभी फेडे वॉल्वरडे ने बॉक्स के बाहर से एक शानदार स्ट्राइक लगाई, जो सिमोन के पास भी नहीं पहुंची. इस गोल से रियल मैड्रिड को जीत मिली और अब टीम कोपा डेल रे फाइनल में बार्सिलोना से भिड़ने के लिए तैयार है.
—————
दुबे
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र के दो कलेक्टरों को करेंगे सम्मानित
कुशीनगर में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
Tragic Road Accident in Chittorgarh Claims Lives 4 Devotees En Route to Sanwaliyaji Temple
भारतीय उद्योग में अस्थिरता? 41 सीईओ ने 2025 में दिया इस्तीफ़ा, क्या है कारण
फिल्म केजीएफ के स्टार अभिनेता यश ने किया भगवान महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल