Next Story
Newszop

पाक एंबेसी में वीजा लेने गई तो अधिकारियों के संपर्क में आई ज्योति

Send Push

वीजा अपडेट के लिए ले लिया दानिश का नंबर, फिर होने लगी दोनों में बात

पिता बोले बेटी बेकसूर

हिसार, 18 मई . हिसार से पाक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति

मल्होत्रा के पाक नागरिक के संपर्क में आने व घनिष्ठ संबंध बनने की कहानी बड़ी अजीब

है. ज्योति केवल दिल्ली स्थित पाक एंबेंसी में वीजा लेने गई तो वहां उसकी दानिश से

मुलाकात क्या हुई, दोनों में फ्रेंडशिप हो गई और बाद में चली आगे की कहानी.

पुलिस को दिए बयान में ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि उसने ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से यूट्यूब

अकाउंट बना रखा था. वह पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थी. इसके लिए वीजा लेने वह

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में गई. ज्योति ने पुलिस को बताया-पाकिस्तानी एंबेसी

में उसकी मुलाकात वहां के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. पहली मुलाकात में

दानिश काफी फ्रेंडली लगा. उसने वीजा के अपडेट के लिए दानिश का नंबर ले लिया. वहां से

लौटकर वह दानिश से पहले वीजा के बहाने फोन पर बात करने लगी. ज्योति के अनुसार वर्ष

2023 में उसे पाकिस्तान का 10 दिन का वीजा मिला.

दानिश ने उसे पाकिस्तान में अली आहवान

से मिलने को कहा. अली आहवान ने उसके घूमने-फिरने और रुकने का इंतजाम किया. अली ने उसे

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलवाया. अली ने उसकी मुलाकात शाकिर और

राणा शहबाज से कराई. ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी निकले. ज्योति ने

शाकिर का मोबाइल नंबर ले लिया. उसके मोबाइल में किसी पाकिस्तानी का नंबर का शक न हो,

इसलिए उसे ‘जट रंधावा’ के नाम से फीड कर लिया. इसके बाद वह भारत लौट आई.

पूछताछ में पता चला है कि भारत लौटने के बाद उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों

के लिए काम करना शुरू कर दिया. वह वॉट्सऐप, स्नेपचैट, टेलीग्राम समेत दूसरे माध्यमों

के जरिए उन्हें खुफिया जानकारियां भेजने लग गई. हालांकि उसने पाकिस्तान को क्या-क्या

जानकारियां दीं, इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है. ज्योति मल्होत्रा अटारी बॉर्डर

के रास्ते पाकिस्तान जाती थी. इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया

अकाउंट्स पर शेयर किए हैं.

ज्योति मल्होत्रा की एक्टिविटी को पुलिस व खुफिया एजेंसियां काफी समय से ट्रैक

कर रहीं थी. जब पुख्ता सबूत मिले तो पुलिस उसके घर आई. घर की तलाशी ली. ज्योति के अलावा

पिता और चाचा समेत सबके मोबाइल जब्त किए. ज्योति का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया. इसके

बाद पुलिस ज्योति को थाने ले गई. पिता हरीश मल्होत्रा का कहना है कि ज्योति ने घर लौटकर

कहा कि पापा मुझे फंसाया जा रहा है, मैंने कोई गलत काम नहीं किया. शुक्रवार सुबह उसे

पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर उसी दिन रात को ही पुलिस उसे वापस घर लेकर आई. उससे

जुड़ा सारा सामान जब्त कर पुलिस ज्योति को लेकर थाने लौट गई. तब पता चला कि ज्योति को

गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल ज्योति पांच दिन के रिमांड पर है और देखना होगा कि

इस दौरान पुलिस ने क्या सच पता लगाया.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now