गांधीनगर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आज प्रथम वाइब्रेंट Gujarat रीजनल कॉन्फ्रेंस का उत्तर Gujarat, मेहसाणा में शुभारंभ हुआ. जिसमें राज्य के Chief Minister भूपेंद्र पटेल के साथ इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने वन टु वन बैठक आयोजित कर इसरो तथा अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र की विभिन्न उपलब्धियों की चर्चा की.
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि डॉ. नारायणन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा निरंतर मार्गदर्शन से इसरो ने पिछले 11 वर्षों में 90 से अधिक उपग्रहों की सफलता प्राप्त की है. इतना ही नहीं, भारत अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में विकसित राष्ट्र की पंक्ति में खड़ा है.
Chief Minister ने इसरो की इस उपलब्धि के लिए डॉ. नारायणन को अभिनंदन दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा स्पेस सेक्टर में प्राइवेट प्लेयर्स को भी अवसर दिए जाने की प्रशंसा की.
Gujarat में इसरो को आवश्यक भूमि के प्रस्ताव के विषय में भी Chief Minister ने राज्य सरकार का पॉजिटिव अप्रोच दर्शाया.
इस अवसर पर मुख्य सचिव पंकज जोशी, Chief Minister के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, Chief Minister की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव पी. भारती भी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
IND vs WI, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल की दमदारी पारी, भारत ने पहले दिन वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी