मीरजापुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . राजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया 84 गांव के पास sunday की रात लगभग 8:30 बजे सड़क पार कर रहे ट्रक चालक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान चील्ह गांव निवासी 35 वर्षीय विद्यासागर के रूप में हुई है, जो ट्रक चालक था. वह सोनभद्र जनपद से ट्रक में सीमेंट लादकर मिर्जापुर जा रहा था. रास्ते में इमलिया 84 गांव के पास स्थित एक ढाबे पर ट्रक रोककर चाय पीने लगा. चाय पीने के बाद जब वह सड़क पार कर अपने ट्रक की ओर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विद्यासागर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी. राजगढ़ पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्के से ट्रक चालक की मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

करोड़ों कीˈ कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार﹒

ये भविष्यवाणीˈ टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार




