गौतम बुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गौतम बुद्ध नगर में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त इंजीनियर से 80 लाख रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने दस से अधिक बार में अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई. पीड़ित की शिकायत पर आज साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है.
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि नोएडा निवासी एक बुजुर्ग इंजीनियर से अगस्त में एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया. बातचीत के बाद उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां लोग निवेश कर मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे. शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने से बुजुर्ग भरोसे में आ गए और उन्होंने कुल 80 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए.
उन्होंने बताया कि इस दौरान जालसाजों ने एक एप डाउनलोड कराया, जिसमें निवेश की रकम दोगुनी दिखाई जा रही थी. लेकिन जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो उन पर और निवेश करने का दबाव बनाया गया. मना करने पर उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया. एडीसीपी ने बताया कि जिन खातों में रकम भेजी गई थी, उनकी जांच की जा रही है और धनराशि फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

भारत को हराने के लिए साउथ अफ्रीका की बड़ी चाल, टेस्ट टीम में इन 'भारतीय' शेरों को किया शामिल

वेब सीरीज का चस्का और Ex का साथ, फॉरेंसिक की छात्रा ने ब्वॉयफ्रेंड को कैसे सुलाया मौत की नींद?

योगी सरकार की अर्थी निकालो... डॉक्टर साहब तो Video में बुरा फंसे, बयान पर FIR के बाद अब सस्पेंड

पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में अहमदिया को 'गैर-मुस्लिम' घोषित करने की तैयारी, 15 नवंबर को जिहादी रैली, यूनुस की मर्जी?

टाइम्स इंटरनेट ने प्रेगाटिप्स किया लॉन्च -मॉडर्न पेरेंटहुड के लिए एक डिजिटल गाइड





