बोकारो, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . छठ महापर्व के दिन 27 अक्टूबर को मामूली विवाद में आईआरबी जवान चास के यदुवंश नगर निवासी अजय यादव उर्फ सोनू की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में बलराम तिवारी उर्फ अंकित तिवारी (25) और सूरज कुमार उर्फ पप्पु कुमार (21) शामिल हैं.
दोनों को धनबाद जिले से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया. एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बोकारो एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने पांच नवंबर को धनबाद से दोनों को पकड़ा. आरोपितों की निशानदेही पर 7.65 एमएम की देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है.
जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपित बलराम तिवारी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ चास थाना में पूर्व से मामला दर्ज है.
वहीं, सह-आरोपित सूरज कुमार उर्फ पप्पु कुमार के खिलाफ भी चास थाना में चोरी का मामला दर्ज है.
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद बलराम तिवारी Bihar भाग गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा. घटना के दिन उसने पूर्व योजना के तहत जवान अजय यादव को गोली मारी और साथी के साथ बाइक से फरार हो गया था.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और तकनीकी टीम के प्रयास से आरोपित कानून के शिकंजे में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दायर की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव

Traffic Jam In Delhi: दिल्ली में आज लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्लीवाले

बस नाम बदलो और क्रेडिट चुराओ... क्या मुख्यमंत्री का नाम बाबा साहेब से बड़ा है? स्कूल का बोर्ड हटाने पर 'आप' ने किया विरोध

7 नवंबर 2025 मेष राशिफल: पैसा फंसने से खड़ी होगी परेशानी, हनुमान चालीसा का करें पाठ





