जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan में वन्यजीव तस्करी के एक बड़े प्रयास को करौली और सवाई माधोपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने नाकाम कर दिया. Superintendent of Police लोकेश सोनवाल के निर्देशन में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में एक बोलेरो गाड़ी से पैंथर का शावक बरामद किया गया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
मध्यरात्रि में मिली तस्करी की सूचना, तुरंत शुरू हुई कार्रवाई
एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि 27 सितंबर की रात 11:34 बजे करौली पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक अज्ञात वाहन में करौली-गंगापुर रोड से पैंथर के बच्चे को उठाकर ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही PCR में तैनात हैड कांस्टेबल शिमला और टीम ने बिना देर किए आसपास के थानों और गंगापुरसिटी में तत्काल नाकाबंदी करवाई.
3 घंटे में मिली सफलता, बोलेरो समेत दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह हुआ कि करीब 3 घंटे के भीतर, रात 2 बजे गंगापुरसिटी पुलिस ने ताजपुर इलाके से बोलेरो (RJ 34 UA 5429) को पकड़ लिया. मौके से दो आरोपी — समय सिंह जाटव (30), निवासी श्यामपुर थाना लांगरा जिला करौली, और राजेंद्र मीणा (25), निवासी ताजपुर थाना गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर — गिरफ्तार किए गए. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य आरोपी फरार हो गए.
कमरे में बंद कर रहे थे शावक, तस्करी की कर रहे थे तैयारी
थाना सदर करौली के थानाधिकारी रामदीन शर्मा के नेतृत्व में हुई जांच में पता चला कि आरोपियों ने गोपालपुर गांव के पास सड़क किनारे घूम रहे लगभग 6-7 माह के पैंथर शावक को तस्करी के उद्देश्य से पकड़ लिया था. बाद में उसे ताजपुर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया था.
वन विभाग को सौंपा गया शावक, मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित
पुलिस ने शावक को सुरक्षित बरामद कर वन विभाग के सहायक वनपाल प्रेमचंद को सौंप दिया. मेडिकल जांच के बाद शावक को अस्थाई रूप से वन विभाग की निगरानी में रखा गया है.
कड़ी धाराओं में मामला दर्ज, फरार तस्करों की तलाश जारी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की गंभीर धाराओं और बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब फरार तीन अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.
You may also like
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा! कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA में बंपर बढ़ोतरी, जानें कब से लागू
जुबीन गर्ग मौत मामले के आरोपित श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 14 दिन की एसआईटी हिरासत
ND vs WI Test Squad: अहमदाबाद टेस्ट में टक्कर से पहले जानें भारत-वेस्टइंडीज का क्या अपडेटेड स्क्वाड
भीषण हादसा, टक्कर के बाद ट्रेलर के केबिन में आग से जिंदा जला चालक
OMG! एक किडनी बेच खरीदा था iPhone, दूसरी हो गई फेल, अब हो रहा पछतावा, रोते-रोते काट रहा दिन