सिवनी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के अंतर्गत घोषित कर्माझिरी अभ्यारण से होकर जाने वाले सुकतरा- टिकाडी मार्ग के 5.8 किलोमीटर लंबे मार्गखंड को कर्माझिरी के ग्रामीणों के लिए पूर्ववत् चालू रखते हुए, अन्य सामान्य परिवहन हेतु (वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप) 01 अक्टूबर 2025 से बंद किया गया था, अब पुनः खोला गया है.
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी (म.प्र.) के क्षेत्र संचालक देवप्रसाद जे. ने sunday को बताया कि सुकतरा से टिकाड़ी पहुंचने हेतु अन्य मार्ग जो विजयपानी, परासपानी ग्राम से होकर जाता है, कर्माझिरी से होकर जाने वाले मार्ग से अपेक्षाकृत कम लंबा है, किंतु उक्त मार्ग का 04 किलोमीटर मार्गखंड कच्चा होने के कारण, समीपवर्ती ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध करने पर उक्त बंद मार्ग खंड को 13 अक्टूबर.2025 से पूर्ववत आम परिवहन हेतु चालू किया जा रहा है. वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी. पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से कर्माझिरी पर्यटन द्वार को भी पूर्ववत रखा जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
उसे मौके नहीं मिलते हैं... इधर कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट, उधर अनिल कुंबले दिखे खफा, इस बात पर निकाला गुस्सा
एलिसा हीली ने ऐसा क्या किया कि भारत रिकॉर्ड लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा
सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया
गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
दीपावली से पहले घरों में चमकेगी रोशनी, जयपुर डिस्कॉम ने 15,704 घरेलू कनेक्शन जारी करने की तैयारी की