काठमांडू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की पार्टी से जुड़ा निकट का कार्यकर्ता ही पूर्व President विद्या भंडारी के घर में आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जेन जी प्रदर्शन के दौरान अन्य नेताओं के साथ पूर्व President के निजी घर में आग लगा दी गई थी. घटना के समय पूर्व President घर में मौजूद थीं.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोनम थेबे के रूप में हुई है, जो वर्तमान में काठमांडू के धूम्बराही में रह रहा है. इस व्यक्ति के ओली की पार्टी के युवा संगठन युवा संघ का सक्रिय कार्यकर्ता होने की जानकारी पुलिस ने दी है.
काठमांडू पुलिस प्रवक्ता एसपी पवन भट्टराई के अनुसार, थेबे को Monday को महाराजगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. थेबे को फिलहाल जिला Police Station में रखा गया है और छठ के बाद अदालत खुलने पर उसका रिमांड लिया जाएगा.
एसपी भट्टराई ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि थेबे ने पूर्व President भंडारी के घर पर आगजनी हमले में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि थेबे की आपराधिक पृष्ठभूमि है और आगे की जांच चल रही है.
भट्टराई ने यह भी पुष्टि किया है कि वह पहले से ही नेकपा एमाले पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है और पार्टी के कार्यक्रमों में उसकी सक्रिय सहभागिता रहती है. उसके खिलाफ सार्वजनिक अपराध, तोड़फोड़ और आगजनी के आरोपों में उनकी जांच की जा रही है.
थेबे पर धमकी के माध्यम से धूम्बराही क्षेत्र में होटल व्यवसायियों, नाइटलाइफ़ व्यवसाय ऑपरेटरों और भूमि दलालों से पैसे वसूलने का भी आरोप है.
President बनने से पहले विद्या भंडारी ने ओली की पार्टी में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. ओली की ही सिफरिश पर भंडारी को President का उम्मीदवार बनाया गया था. विद्या भंडारी लगातार दो कार्यकाल तक नेपाल की President रही हैं. दो कार्यकाल पूरे करने के बाद उन्होंने अब एमाले की राजनीति में सक्रिय भागीदारी शुरू कर दी. जिसके कारण केपी ओली के साथ उनके खुल कर मतभेद चल रहे हैं. विद्या भंडारी द्वारा पार्टी की सदस्यता लेने के फैसले को ओली ने पलटते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी और उनके पुनः राजनीति में सक्रिय होने पर पार्टी की तरफ से प्रतिबंध लगा दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
आइसलैंड में पहली बार देखा गया मच्छर, अब दुनिया में सिर्फ एक जगह बची मच्छर-मुक्त, जानें
वो मेरा पीछा करते हैं, रखते हैं निगरानी... सोनम वांगचुक की पत्नी का पुलिस और आईबी पर बड़ा आरोप
अगले साल सेना के जखीरे में होंगी 4.25 लाख सीक्यूबी कार्बाइन: डीजी इन्फैंट्री लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार
रेस्टोरेंट में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया` पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..
Zoho Pay लाने की तैयारी में श्रीधर वेम्बू, Arattai में भी आएगा फीचर, Phonepe-PayTM को मिलेगी चुनौती