धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कड़ा रूख अपनाया गया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में राजस्व विभाग, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने रविवार देर रात जिले में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी है। यह कार्रवाई जिले के दोनर और सेलदीप में की गई है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
खनिज अधिकारी एचडी भारद्वाज ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि खनिज एवं खान विकास अधिनियम के अंतर्गत अवैध रेत परिवहन पर आठ हाईवा अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किए गए हैं। उक्त हाईवा को कंपोजिट बिल्डिंग धमतरी में अभिरक्षा में रखा गया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध खनन, रेत के अवैध भंडारण और परिवहन जैसे कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में खनिज संसाधनों की सुरक्षा एवं पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है तथा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही खनिज संपदाओं के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है। जिला प्रशासन की यह पहल न केवल अवैध खनन माफियाओं को चेतावनी है, बल्कि यह भी संदेश है कि जिले की प्राकृतिक संपदाओं की संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
iPhone 17 Pro Price: क्यों Apple ने 7 साल बाद बढ़ाई प्रो वेरिएंट की कीमत? ये है वजह
BSNL offers : ₹500 से कम में 72 दिन की छुट्टी, रोज़ मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Box Office Collection: 6 दिनों में केवल इतने करोड़ रुपए ही कमा सकी है बागी 4
स्विगी द्वारा खाने के ऑर्डर पर 81% की कीमतों में बढ़ोतरी से ऑनलाइन हंगामा
GPay Security : UPI इस्तेमाल करते हैं? ये 5 गलतियां पलक झपकते ही आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती हैं